साइबर अपराध सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां दी
सोमेश्वर 18 मई। रविवार को थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा थाना परिसर में CLG मेम्बरों, थाना क्षेत्र के पेन्शनरों व अन्य वरिष्ठ जनों के साथ मीटिंग की गई और कुशलक्षेम और समस्याओं के बारे में पूछकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान उपस्थित जनों को साइबर अपराध जैसे- डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर स्कैन, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नं0 1930 के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त यातायात नियमों,महिला सुरक्षा, डायल 112,चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 व ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।