छात्र छात्राओं को पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के टिप्स के लिये किया गया प्रेरित।
टिहरी 01 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित काने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके क्रम में शनिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज गोनीखाल, टिहरी गढ़वाल के अनुरोध पर वहाँ के स्कूली छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट व आपराधिक क्रियाकलापों (साईबर अपराध आदि) से बचने के सम्बन्ध में श्रीनगर पुलिस से उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला प्रभारी चौकी श्रीकोट द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
पुलिसकर्मियों ने युवाओं को पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी व भर्ती के टिप्स भी छात्र छात्राओं को दिए । साईबर फ्रॉड वर्तमान में देश की सर्वप्रथम समस्या बनी हुयी है, प्रत्येक व्यक्ति साईबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रुप में हो रहा है। साईबर फ्रॉड में व्यक्ति कई प्रकार से आता है। इसी प्रकार स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही स्कूल में मौजूद परिजनों को नाबालिक बच्चों को बालिग होने तक वाहन न देने व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बच्चों को बिना ड्राईविंग लाईसेंस के बिना वाहन न चलाने के लिये प्रेरित किया गया।