पौड़ी १९ जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने रविवार को “38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” में फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। आगामी “38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” का आयोजन उत्तराखण्ड में होने जा रहा है जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इन्हीं में से दिनांक 02 फरवरी से लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन होना प्रस्तावित है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने स्वयं फूल चट्टी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि का जायजा लेकर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री तुषार बोरा, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री रवि सैनी सहित खेल विभाग व इवेंन्ट कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।