जैनल चौराहे के पास दम घुटने से दो लोगों की मौत

भिकियासैंण 20 जनवरी। सोमवार शाम को लगभग 06:30 बजे भिकियासैंण पुलिस को सूचना मिली कि जैनल चौराहे के पास वाहन संख्या UP20CT-0048 (पिकअप) में दो लोग मूर्छित अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी भिकियासैंण, उपनिरीक्षक संजय जोशी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। दोनों व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्ति वाहन के भीतर पेट्रोमैक्स जलाकर सो गए थे, जिसके कारण दम घुटने से मृत्यु होना संभावित है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, हरबन्स सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

दोनों मृतक मुरादाबाद के निवासी हैं ,जिनमें अलाउदीन(42 ) पुत्र जलाउदीन, निवासी – ग्राम पीपली अहीर, थाना – ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) व रवि (30 )पुत्र गंगा राम, निवासी – ग्राम महमूदपुर कैशो, थाना – ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *