उधम सिंह नगर 11 मार्च। उत्तराखंड पुलिस द्वारा बरेली में छापेमारी कर 16 लोगों को हिरासत में लिए जाने को लेकर यूपी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने आ गए हैं। दरअसल उधम सिंह नगर की पुलिस ने हाल ही में नशीले ड्रग्स पदार्थों के कारोबार में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बरेली में छापेमारी की थी । दूसरी तरफ बरेली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई को लेकर ना तो उन्हें पहले से कोई सूचना दी गई और ना ही छापेमारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने वहां से कोई अवैध नशीला पदार्थ बराम किया। साथ ही बरेली पुलिस ने बताया की उत्तराखंड पुलिस ने जिन 16 लोगों को हिरासत में लिया से 14 का तो कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।
दरअसल रविवार देर शाम ऊधमसिंह नगर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दबिश दी। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ने 26 संदिग्धों को हिरासत में लेने का दावा किया । लेकिन बरेली पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड पुलिस अपने साथ नहीं ले गई है. इस घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि ‘बरेली के एक भी पुलिसकर्मी को कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं दी गई। हमें सूचित कि जाना चाहिए था और विश्वास में लिया जाना चाहिए था। हम साथ मिलकर छापा मार सकते थे। अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने यह मुद्दा उठाया है।
इस बारे में जब राजसत्ता न्यूज़ ने एसएसपी उधम सिंह नगर से बात की कोशिश तो दो दो बार फ़ोन करने के बाद भी उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया , शायद व्यस्त रहे हों।