रामनगर 29 अप्रैल। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानि 30 अप्रैल को जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सोमवार को बताया कि रिजल्ट घोषित करने के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिजल्ट सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा ।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में इस साल दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस साल परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल यूके बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे।
परिणाम कैसे देखें
आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।