देहरादून। निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस से एक और बड़ी खबर है। उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। बताया जा रहा है कि मथुरा दत्त जोशी अपनी पत्नी को पिथौरागढ़ सीट से मेयर का टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी को नजरअंदाज कर दिया गया जिसके बाद जोशी नाराज़ चल रहे थे । जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
जोशी पिछले दिनों उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे । उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। इस बीच चर्चा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मथुरा दत्त जोशी और पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।