चमोली 2 अक्टूबर। विगत शनिवार को “विद्या के भरोसे ट्रस्ट” ने चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव चरबंग जो की ऋषिकेश से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है में एक फ्री कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर व विद्या केंद्र स्कूल की स्थापना की। गौरतलब है कि “विद्या के भरोसे ट्रस्ट” विगत चार सालों से दिल्ली व उत्तराखंड में अपनी सामजिक गतिबिधियां चला रहा है।
अत्याधुनिक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के मौके पर ट्रस्टी कृष्ण कुमार सुन्द्रियाल के साथ ट्रस्टी महेश डंडरियाल भी उपस्थित थे। इस मौके पर गांव वालों के साथ संतोष खंडूरी व सेंटर के संचालक दौलत सिंह बिष्ट व कई बच्चे उपस्थित थे। ट्रस्ट द्वारा बच्चों को फ्री में कॉपी , रजिस्टर, स्टेशनरी इत्यादि का भी वितरण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अधिकारियों ने बतया की जल्द ही पौड़ी व झारखण्ड में भी इस प्रकार के सेंटर खोले जायेंगे।