पौड़ी पुलिस की सतर्कता और 112 की तत्परता से बची 26 जिंदगियाँ, पुलिस के कायल हुए तीर्थयात्री

गढ़वाल श्रीनगर 27 जून। कहानी कुछ इस तरह है, 26 यात्रियों का एक समूह, गोविंदघाट से सफल यात्रा के बाद ऋषिकेश की ओर वापसी के लिए निकला। सफर की शुरुआत बेहद शांत और श्रद्धाभाव से भरी हुई थी। सभी यात्री एक टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर यात्रा का आनंद ले रहे थे। जिसके बाद रास्ते में वाहन भोजन के लिए रुका , तभी कुछ यात्रियों को संदेह हुआ कि उनके ड्राइवर ने खाने के साथ-साथ शराब भी पी ली है। पहले सभी यात्रियों ने सोचा कि शायद यह कोई भ्रम हो, लेकिन जब गाड़ी चली, तो ड्राइवर की लापरवाही और नशे की हालत स्पष्ट हो गई।

उसके बाद जैसे ही यात्रियों का वाहन श्रीनगर के पास पहुंचा तो यात्रियों ने एक ज़िम्मेदार कदम उठाया उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। सूचना के मिलते ही कुछ ही मिनटों में पौड़ी पुलिस के जवान मौके पर पहुँच गए, जहां उन्होंने वाहन को रोका और चालक के शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि कर वाहन को बाजार चौकी श्रीनगर ले जाया गया। यात्रियों ने भी कहा गया कि “हम अब इस ड्राइवर के साथ एक कदम भी नहीं चलेगें”। वाहन चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि पर चालक को नशे में वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वाहन (टेम्पो ट्रैवलर) को सीज कर दिया गया है ।

अब पुलिस के सामने अहम् सवाल ये था कि इन 26 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक कैसे पहुँचाया जाय ।यहीं पर पौड़ी पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया। पुलिस ने न सिर्फ यात्रियों को आश्वासन दिया, बल्कि श्रीनगर से ऋषिकेश तक का किराया भी दिलवाया,और यह सुनिश्चित किया कि सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

पौड़ी पुलिस की तत्परता और सेवा भावना ने एक संभावित त्रासदी को रोक, सभी यात्रियों द्वारा पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *