पशु चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने उठाया निराश्रित पशुओं का मामला

चित्तौड़खाल / रूड़ोली 09 मई। शुक्रवार को ग्राम सभा रूड़ोली के राजकीय पशु चिकित्सा में ब्लॉक स्याल्दे से आए पशु चिकित्सक डॉ. डी. एस. मर्तलिया के नेतृत्व में पशु चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को दवाइयों का वितरण किया गया, तथा पशुपालन विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने निराश्रित पशुओं द्वारा खेतों में खड़ी फसलों को नष्ट किए जाने का मामला जोर शोर से उठाया , ग्रामीणों का कहना था कि इस विषय में कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

इस पर डॉ. मर्तलिया ने जानकारी दी कि मांगरूखाल में गौशाला शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों को ‘ग्राम म्या गौशदन योजना’ के अंतर्गत प्रस्ताव देने की बात कही तथा अस्थाई समाधान हेतु खंड विकास अधिकारी एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी इस विषय पर समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील टम्टा, राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र नेगी, मंगल सिंह, दयाल सिँह गोपाल सिंह, श्रीमती रामी देवी, वीरेंद्र सिंह, दिकर सिंह, दीवान सिंह, बलवीर बिष्ट, फार्मासिस्ट शर्मा, गौरव कुमार, किशोर रिखाड़ी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *