विराट से पहले यह कारनामा विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श कर चुके हैं
कोलकाता 05 नवंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली है। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं कोहली के भी अब 49 शतक हो गए हैं। रविवार के इस मैच में विराट ने कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना 49वां शतक 451 परियों में बनाया था जबकि विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया। यानि विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स खेलकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की ।
सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले। इस दौरान 452 पारियों में 18426 रन बनाए। उनका औसत 44.83 का रहा। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। विराट ने 277वीं पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने कगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक हैं, यानी कुल 50 सेंचुरी। इससे पहले ये 49 थी।सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।
विराट ने रविवार को पहली पारी में शतक लगाकर भी एक रिकॉर्ड बना लिया है। पहले बैटिंग करते हुए उनके नाम 22 शतक हो गए हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया। अमला के नाम पहली पारी में 21 सेंचुरी हैं। कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (2278) के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं।