निर्वाचन आयोग ने जारी की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली

पौड़ी 31अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को पौड़ी जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों/मतदेय स्थलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन सम्पन्न करा दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिले के सभी नागरिकों, मतदाताओं व समस्त राजनैतिक दलों को अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर उपस्थित होते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में अपने नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं और अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकते हैं। दावे आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर 2023 है। बूथों पर विशेष अभियान 4, 5, 25 व 26 नवम्बर, 2023 को चलाया जायेगा। साथ ही दावे आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर, 2023 व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *