सतपुली 18 जुलाई 2024। बुधवार देर रात्रि 11:10 बजे थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि, सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (UK12A7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर पोस्ट सतपुली से सबइंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के हमराह में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार तक पहुँच बनाई गई। बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी बैग व रोप स्ट्रैचर की सहायता से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक विनोद कुमार पुत्र रामचंद्र मंमगाई, 49 वर्ष, विकास मोहल्ला सतपुली का निवासी है।