गौरीकुंड के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोगों को किया गया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग 25 सितंबर। बुधवार को कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड रोड पर एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। उक्त वाहन में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सवार थे जो श्री केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो वाहन से से 13 लोगों (12 वयस्क, 01 बच्चा) को रेस्क्यू किया गया। एक व्यक्ति लापता है जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

इन लोगों को किया गया रेस्क्यू

  • पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
  • आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)
  • महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
  • सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)
  • विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)
  • पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)
  • मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)
  • दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)
  • सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
  • सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
  • मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
  • सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
  • राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)
  • देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *