अल्मोड़ा/सल्ट 22 नवंबर। दिल्ली व जम्मू कश्मीर में बम धमाकों के बाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर, सल्ट से शुक्रवार को भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थीं।जिनका वजन 20 किलो 125 ग्राम बताया जा रहा है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कमान संभालते हुए क्षेत्र के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। बम डिस्पोजल टीम, स्वान दस्ता, स्थानीय व आसपास के थाना पुलिस, एलआईयू व आईआरबी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास जंगलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील लोगों से की है।