जजरेड़ के समीप अनियंत्रित कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई गिरी
विकासनगर 26 जून। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जा रहे हैं।
मृतकों में मुकेश राणा(21 , पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी, प्रियांशु चौहान(22 ), पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, अध्ययनरत – देवभूमि यूनिवर्सिट ,दीपक सती(25 ) पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला देहरादून। घायल की पहचान मयंक चौहान(22 ), पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता के रूप में हुई है।