अल्मोड़ा, 21 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया है कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय में ‘‘जन सेवा‘‘ थीम पर 22 मार्च को हेमवती नन्दन खेल स्टेडियम, अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वे सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी से सम्बन्धित अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित मा0 मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप विभागीय स्टॉल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करेंगे।