देहरादून 21 मई। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 39 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा लोगों की मौत केदारनाथ धाम में हुई हैं यहाँ 18 श्रद्धालुओ की मौत हो चुकी है, यमुनोत्री धाम में 12 , बद्रीनाथ धाम में 7 व गंगोत्री में 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
सोमवार शाम तक चारों धामों में सवा सात लाख तीर्थ यात्री पहुँच चुके हैं। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अब तक 3,19,193 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। यमनोत्री हम में एक लाख 38 हजार 537 , बद्रीनाथ धाम में 1 ,39 ,656 और गंगोत्री में 1 ,25,777 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं।