उत्तराखंड के भीमताल कस्बे के पास बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 24 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी। घायलों को भीमताल ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले लोगों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।