देहरादून 12 दिसंबर। देहरादून उत्तराखंड प्रशासन शासन ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव गृह शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय खेलों की तैयारी देख रहे अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा से सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान को महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभिसूचना में तैनात राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल पद पर तैनात किया गया है। वहीं इस पद पर तैनात रहे आइपीएस करन सिंह नगन्याल को अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।