नई दिल्ली 16 मार्च। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। देश भर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा । जबकि चार जून को मतगणना होगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है । राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।
उत्तराखंड के लिए लोकसभा का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार से होगा
20 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी होगी
27-28 मार्च को नामांकन
28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच
30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी
19 अप्रैल को मतदान
उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
महिला मतदाता- 40.12 लाख
थर्ड जेंडर – 297
85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
युवा मतदाता- 145202
दिव्यांग मतदाता- 79965
11729 पोलिंग स्टेशन
93357 कुल सर्विस मतदाता