देहरादून 31 जुलाई। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था , अनुमान के अनुसार दोपहर के बाद मौसम बदला और पहाड़ से मैदान तक भारी से भरी बारिश हो रही है । मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कल देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। कल यानि गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट है, लेकिन इसका तेज बारिश होगी। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इस बीच खबर है कि भारी बारिश के कारण हरिद्वार में पानी का सैलाब नदी किनारे खड़े एक बड़े ट्रक को बहा ले गया है ।जागेश्वर धाम में जटागंगा, उफान पर है। अल्मोड़ा के सुदूर इलाके लखोरा घाटी में जबरदस्त बारिश हो रही है , नदियां ऊफान पर हैं।
भारी बारिश के चलते बाडेछीना-धौलछीना हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। देहरादून में भी जबरदस्त बारिश हो रही है , यहाँ टपकेश्वर मंदिर परिसर में पानी घुस गया है। हल्द्वानी में भी भारी बारिश जारी है।