क्या सच में गिर जाएगी धामी की सरकार!! विधानसभा में उठा सरकार गिराने का मामला

गैरसैण 24 अगस्त। शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि विधानसभा में सरकार गिराने का मामला उठता है। मुख्यमंत्री जी उसका संज्ञान लेते हैं और कहते हैं कि खुफिया एजेंसीज उसका काम अवश्य करेंगी। इसका अर्थ है कि कहीं न कहीं कुछ ऐसी चिंगारी या आग है कि #मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी के बाद यह मामला महत्वपूर्ण हो गया है। इससे राज्य में राजनीतिक स्थिरता और सर्वांगीण विकास का मामला भी जुड़ा हुआ है। मैं समझता हूं कि इस संदर्भ में क्या स्थिति है? सत्तारूढ़ दल को राज्य की जनता के सामने सारा ब्यौरा रखना चाहिए। राज्य की जनता को इस मामले की गहराई को जानने का पूरा हक है।

आखिर कहाँ से आया सरकार को गिराने का आइडिया, तो आपको बताते चलें कि सरकार गिराने की बात निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में उठाई, उन्होंने भ्रष्टाचार का विषय उठाते हुए कहा कि देहरादून के बिल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के मामले में फंसने के बाद गुप्ता बंधु प्रदेश सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हैं।

विधानसभा में गुप्ता बंधुओं के सरकार गिराने की साजिश को लेकर उठे विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बात सदन के भीतर बोली गई है। वह समझते हैं कि इसकी छानबीन होगी।मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोई उनकी सरकार गिरा सकता है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन के भीतर सभी ने सुना है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथी यदि जल्दबाजी न करते तो अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *