पौड़ी 29 अगस्त। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण यातायात अवरुद्ध होने व जाम की स्थिति पैदा होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाए जाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर पशु स्वामियों को पब्लिक एड्रैस सिस्टम एवं अन्य माध्यमों से आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा पौड़ी के कस्बों व आस-पास के गांवों में पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से आम जनता को अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित क्षेत्र के पशुपालन विभाग से कराने, अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़े जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय जनता को बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति ने अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नही कराया है, या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ता है, तो उस व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।