राकेश चंद्र डंडरियाल
देहरादून : पिछले साल NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि दुष्कर्म के मामलों में उत्तराखंड 9 पहाड़ी राज्यों में टॉप पर है। साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,337 मामले दर्ज किए गए थे जो 2021 की तुलना में 907 अधिक थे। वर्ष 2021 में महिला अपराध के 3431 मामले सामने आए थे। यानि एक साल में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
अब एक बार फिर उत्तराखंड इन दिनों अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा है। क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है,राजनैतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है, इस बीच पिछले तीन महीनों से बलात्कार, लूट व गोलीबारी की घटनाओं को सरेआम अंजाम दिया जा रहा है। राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में हुई वारदातों ने उत्तराखंड व उत्तराखंड पुलिस के तंत्र को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने भी कई मामलों में तेजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड, सल्ट रेप केस व लालकुआं रेप केस में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं, इसके अलावा भाजपा के रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को 7.65 एमएम के 40 कारतूस के साथ जिस प्रकार से पकड़ा गया है वह भी सवालों के घेरे में है। एक नजर उन बारदातों पर जिन्होंने पिछले ढाई महीने में देबभूमि उत्तराखंड को कलंकित किया है।
30 जुलाई 2024 : रामपुर जिले के बिलासपुर की रहने वाली नर्स रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में काम करती थी, जो 30 जुलाई की रात को अचानक लापता हो गई, नर्स के परिजनों ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 8 अगस्त को बिलासपुर क्षेत्र में महिला की लाश मिली, महिला की शिनाख्त गुमशुदा नर्स के रूप में हुई,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नर्स से रेप और उसके बाद गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई।
12-13 अगस्त 2024 : देहरादून में 12-13 अगस्त की रात को देहरादून आईएसबीटी में उत्तराखंड रोडवेज की बस के अंदर पांच लोगों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया, जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व उनके खिलाफ चार्जशीट भी फाइल कर दी है।
24 अगस्त 2024 : अल्मोड़ा के सल्ट थाना क्षेत्र की एक महिला ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा के खिलाफ अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। जिसके बाद बीजेपी ने भगवत बोरा को पार्टी से निकाल दिया , पुलिस ने केस दर्ज किया, और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
25 अगस्त 2024 : हरिद्वार के पिरान कलियर में चारा लेने गई युवती के साथ गैंगरेप हुआ, पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि 24 अगस्त को दिन में वो खेत पर काम करने गई थी, तभी कुछ लोग उसे उठाकर ले गए , जहाँ उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप किया।
1 सितंबर 2024 : चमोली के नंदानगर में नाबालिग को अश्लील इशारे करने के मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद नंदानगर से गोपेश्वर तक लोगों में उबाल देखने को मिला , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 79 बीएनएस व धारा 11(ए)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
2 सितंबर 2024 : नैनीताल जिले के दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक विधवा महिला ने नौकरी का झांसा तथा डरा धमका कर रेप करने का आरोप लगाया,इसके बाद नैनीताल पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
2 सितंबर 2024 : हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैतों ने एक जूलरी शॉप से 5 करोड़ की लूट की। महज 12 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया गया। हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स शॉप में हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुसे थे, जिसके बाद उन्होंने केवल 12 मिनट में करीब 5 करोड़ का डाका डाला और फरार हो गए।
2 सितंबर 2024 : सितारगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौका में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई ।
3 सितंबर 2024 : विकासखंड सल्ट के एक गांव में पांच साल की बच्ची अपने घर पर खेल रही थी. खेलते-खेलते मासूम अपने पड़ोसी के घर पहुंच गई जहाँ पड़ोसी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया, जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
4 सितंबर 2024 : चार सितंबर की रात को रामनगर के मालधन इलाके के एक गांव में एक नाबालिग किशोर ने नाबालिग को बहला फुसलाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, मामले में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है ।
5 सितंबर 2024 : लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
5 सितंबर 2024 : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज में वनकर्मियों व लकड़ी के तस्करों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई, इस दौरान दोनों तरफ से 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चली। गोलीबारी में एक रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल हो गए।
7 सितंबर 2024 :भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को 7.65 एमएम के 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया है।