सल्ट पुलिस ने फरार चल रहे वांरटी को चित्तौड़खाल से किया गिरफ्तार, कोर्ट से मिली बेल

सल्ट पुलिस ने फरार चल रहे वांरटी को चित्तौड़खाल से किया गिरफ्तार, कोर्ट से मिली बेल

सल्ट 23 सितम्बर। फौजदारी के केस में लगातार अनुपस्थित रहने पर सोमवार को सल्ट पुलिस ने अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम रुडौली, सल्ट को गिरफ्तार का लिया है। पुलिस के अनुसार गोपाल पर फौ0वाद संख्या- 43/2024 धारा 447/506/34 भादवि के तहत केस चल रहा था, और वह कोर्ट में लगातार पेश नहीं हो रहा था। थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार को अभियुक्त को चित्तौड़खाल, से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बैल पर रिहा कर दिया है।

गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी थाना सल्ट के अलावा अपर उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट,कांस्टेबल विनोद कुमार व होमगार्ड के श्याम सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *