थलीसैण पुलिस ने गुमशुदा युवती को मुंबई से बरामद कर परिजनों को सौपा

थलीसैण 28 सितम्बर। थलीसैण पुलिस ने विगत 14 दिन पहले गायब हुई युवती को नालासुपरा, मुम्बई से सकुशल बरामद कर लिया है, जिसके बाद पुलिस औपचारिकताओं के बाद उसे परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि स्थानीय युवती के भाई ने थाना थलीसैण में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी छोटी बहन जिसकी उम्र 18 साल है, 15 सितम्बर को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थलीसैंण पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया ।

मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामला महिला से संबंधित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए । इसी क्रम में थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी तथा सर्विलांस की मदद से अथक प्रयासों के फलस्वरुप गुमशुदा युवती को नालासुपरा, मुम्बई से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों के सपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा- प्रभारी C.I.U ,अपर उपनिरीक्षक तनवीर अहमद,आरक्षी विनोद नेगी व आरक्षी
हरीश – C.I.U शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *