सिद्धबली मेले को लेकर कोटद्वार पुलिस ने की सभी तैयारियां

कोटद्वार 06 दिसंबर। कोटद्वार में लगने वाले बार्षिक सिद्धबली मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर थाना कोटद्वार में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक लगने वाले वाले सिद्धबलि वार्षिक मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को चंद्रमोहन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार द्वारा सिद्धबली वार्षिक महोत्सव मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु मेले में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर एक दूसरे से आपसी सम्पर्क बनाये रखेंगे।

भीड़भाड़ वाले स्थानों में अराजक तत्वों व हुड़दंग करने वाले लोगों व मेले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना तत्काल उच्चधिकारियों के देगें।

मेले/मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों विशेषकर वृद्ध जनों एवं महिलाओं से मृदु व्यवहार रखते हुये आवश्यक/वांछित सहयोग प्रदान करेंगे।

मेले में नियुक्त पुलिस अधिकारी मेले के दौरान भीड़ नियत्रण पर विशेष ध्यान देंगे आज दिनांक 06.12.2024 सिद्धबलि वार्षिक महोत्सव मेले की शोभायात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये ।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री बलजीत सिंह भाकुनी (IRB II), प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश सिंह तनवार व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *