अल्मोड़ा 01 जनवरी। साल के पहले दिन आज अल्मोड़ा कांग्रेस को तब भारी झटका लगा जब कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,पूर्व में कांग्रेस के नगर से लेकर प्रदेश तक के पदों में रह चुके पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने देहरादून में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।निकाय चुनाव के समय बिट्टू कर्नाटक का कांग्रेस को छोड़ना कांग्रेस के लिए आगामी नगर निकाय चुनाव में एक बड़ी चुनौती बन सकता है।आपको बता देना चाहेंगे कि पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक कांग्रेस पदाधिकारी होने के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे एवं एक ठोस जनाधार वाले नेता थे। उनका निकाय चुनाव के एन वक्त पर कांग्रेस को छोड़ना कांग्रेस के लिए भारी दिक्कत बन सकता है।
देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस में नैतिक मूल्यों का अब कोई स्थान नहीं रह गया है,लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण नगर निगम चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट न देकर बाहरी व्यक्ति को पार्टी का टिकट देकर सर आंखों पर बिठाना है। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता वर्षों से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं चुनाव के वक्त उनका दरकिनार कर केवल दरी बिछाने का काम कांग्रेस पार्टी लेती है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। केवल पैसे वाले पैराशूट प्रत्याशियों को लाकर कार्यकर्ताओं के सर पर बैठाया जा रहा है,उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा ओबीसी सीट होने के बाद कांग्रेस ने अपने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर मात्र एक दिन के भीतर बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर टिकट का भी आवंटन कर दिया।