दिल्ली /देहरादून 18 जनवरी। प्लूनेक्स प्रोडक्शन (Plunex Production ) की नई गढ़वाली फिल्म “घपरोल” 24 जनवरी से दर्शकों के लिए सिनेमा घरों में उपलब्ध होने जा रही है । निर्माता अजय ढौंडियाल की यह फिल्म उत्तराखंड की सादगी और संघर्ष को पर्दे पर उतारती है। फिल्म में संगीत, कहानी और तकनीकी पहलुओं का शानदार संयोजन किया गया है। करिश्मा शाह और मदन दुकलान जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म को जीवंत बनाया है।फिल्म की खास बातें:पहाड़ों की संस्कृति: गढ़वाली जीवन की झलक।
फिल्म में पहाड़ों की अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती, वहाँ के लोगों की सादगी और उनके जीवन की दिलचस्प कहानियों को खूबसूरती से पिरोया गया है। यह फिल्म न केवल आपका मनोरंजन करेगी बल्कि आपको पहाड़ों की अनूठी संस्कृति और जीवनशैली से रूबरू भी कराएगी। संगीत:शुभ सहोता ने दिया है।