द्वाराहाट 07 फ़रवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चेकिंग के दौरान, गगास के पास नदी को जाने वाले रास्ते पर खुशाल सिंह के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार खुशाल सिंह रावत, 45 वर्ष, पुत्र चंदर सिंह रावत, मनेला, गगास द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के साथ कांस्टेबल ललित मोहन शामिल थे।