होली महोत्स्व को लेकर श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब कार्यकारणी की अल्मोड़ा में हुई बैठक

अल्मोड़ा 13 फरवरी। गुरुवार को श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब के भवन मे संस्था की कार्यकारणी की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। कार्यकारणी बैठक में आगामी होली पर्व के लिए बैठक होली व महिला होली करवाने पर सहमति बनी, बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष धरणीधर् पांडे ने कहा कि श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब अल्मोड़ा का ही नही बरन पूरे उत्तराखण्ड मे सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए जानी जाती है, इसलिए हम सबको इसे बचाने के लिए आगे आना होगा।

संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने कहा कि आगामी होली महोत्स्व को लेकर संस्था के सदस्यों की आम सहमति से 10 मार्च को बैठक होली का वृहद आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के उच्च कोटी के कलाकारों के साथ साथ अन्य जिलों के कलाकार भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई गई है कि 12 मार्च को महिला होली का आयोजन संस्था के प्राँगन मे किया जाए, जिसमे प्रथम,द्वितीय व तृतीय व सांत्वना पुरुस्कार दिये जाएंगे, इसमे आवेदन करने वाले दल संस्था भवन मे आकर अपना पंजीकरण करवा सकते या संस्था के सदस्यों के द्वारा भी अपना पंजीकरण करा सकते है, सचिव ने बताया की इसके लिए भी जोर शोर तैयरिया शुरु कर दी गई हैं।

बैठक मे संस्था के उपाध्यक्ष मनोज साह, उपसचिव रोहित साह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, हरेंद्र वर्मा,भरत गोस्वामी, चंद्रशेखर कांडपाल, नारायण बिष्ट,मनीष पांडे, बीरेंद्र बिष्ट, यश साह, अभय उप्रेती, विजय चौहान, विनोद थापा, पूजा थापा,कंचन बिष्ट, अभय साह, अजय साह, कैलाश साह, शरद कन्नोजिया, आनंद सिंह बिष्ट, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *