सल्ट पुलिस ने लखरकोट के पास कैंटर से बरामद किया 8.50 लाख का गांजा, दो गिरफ्तार

सल्ट/कुलांटेश्वर 08 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,के निर्देश पर बुधवार को सल्ट पुलिस ने प्रमोद पाठक के नेतृत्व में बुधवार  शाम के समय लखरकोट से लगभग 400 मीटर पहले एक कैंटर सं0-UK19CA8282 को चेक किया गया, कैटर में कबाड़ भरा हुआ था,पुलिस टीम द्वारा भली-भांति तलाशी लिए जाने पर कबाड़ के नीचे 03 बोरों में कुल 34.145 किग्रा० अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने 02 अभियुक्तों शमशेर अली उर्फ छम्मा व मौ0 यामीन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना सल्ट में FIR No 8/25 धारा 08/20/60 NDPS अधिनियम में के तहत केस दर्ज कर लिया गया है व वाहन को सीज कर लिया गया है ।

अभियुक्तों की पहचान शमशेर अली उर्फ छम्मा( 44 ) पुत्र मुन्नू निवासी नया झरना प्लाट 16 पीरुमदारा रामनगर , व मौ0 यामीन (34 ) पुत्र रियासत हुसैन निवासी शाहपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वे लोग यह गांजा तनसाली सैंण से खरीदकर रामनगर ले जा रहे थे,जहां हमें यह गांजा एक अन्य व्यक्ति को देना था,जिससे वह हमे पैसे देता और हम आपस बांट लेते।गांजा बेचने और रामनगर मे जिसको देने जा रहे थे दोनों के बारे में पुलिस द्वारा आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामद किए गए 34.145 किलो गांजे की कीमत 8,53,625 रुपये आंकी गई है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज अपर उपनिरीक्षक लखविंदर सिंह,हेड कांस्टेबल कपिल कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार व कांस्टेबल हेमन्त मनराल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *