पौड़ी 11 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिले के समस्त पुलिस बल को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने व चार धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत रहने के निर्देश दिए हुए हैं । गौरतलब है की जिले का लक्ष्मणझूला इलाका पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है, जिस कारण यात्रा सीजन के दौरान देश विदेश से काफी संख्या में पर्यटक व WA श्रद्धालु पहुंचते हैं । जिसके क्रम में चारधाम यात्रा के दौरान भी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस ने मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने,सुव्यस्थित यातायात को लागू करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है पुलिस टीम द्वारा लगातार गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को चिन्हित घाटों पर चेन पकड़ कर सावधानी पूर्वक स्नान करने व सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु अनाउंसमेंट कर लगातार जागरूक किया जा रहा है।