लक्ष्मणझूला इलाके के मस्तराम घाट पर दो पर्यटकों के डूबने की खबर

लक्ष्मणझूला 27 जून। शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर दो पर्यटकों के तेज बहाव वाली गंगा नदी में बहने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव के कारण बहने लगा। उसे बचाने के प्रयास में उसका साथी भी नदी में उतरा, जो दुर्भाग्यवश स्वयं भी बह गया। नदी का प्रवाह अत्यधिक होने के कारण दोनों व्यक्तियों की खोज हेतु एसडीआरएफ द्वारा पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, किंतु अब तक कोई सुराग प्राप्त नहीं हो सका है।

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद पर्यटक नदी में उतर रहे हैं, जो अत्यंत खतरनाक है और जान जोखिम में डालने जैसा है।एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस आमजन एवं पर्यटकों से अपील करती है कि वर्तमान में नदी का जलस्तर अत्यधिक है, अतः कृपया नदी में न उतरें। केवल सुरक्षित व चिन्हित घाटों का ही प्रयोग करें एवं दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *