रामनगर 23 नवंबर। कॉर्बेट टाइगर पार्क में एक बार फिर से बाघ ने एक मजदूर को अपना निवाला बना लिया है, मजदूर गुरुवार की सुबह ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियां काट रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमला होने के बाद वन कर्मियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की,जिसके बाद बाघ मजदूर के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। मृतक मजदूर की पहचान 55 वर्षीय रामू के नाम से हुई है वह नेपाली का रहने वाला है।
घटना के बाद पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बात मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा गया है। गौरतलब है कि एक महीने के भीतर ढिकाला रेंज में बाघ ने दूसरे व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है। इसी महीने 12 नवंबर को बाघ ने नेपाली मूल के 22 वर्षीय शिवा गुरुम पर हालमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था।