सल्ट पुलिस ने मरचूला बैरियर के पास पकड़ा 15.985 किलो गांजा, एक गिरफ्तार

मरचूला 24 अगस्त। शनिवार को सल्ट पुलिस के थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में रात के दौरान मरचूला इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था , इसी दौरान मरचूला बैरियर के पास धूमाकोट वाली रोड से एक मैटैलिक सिल्वर कलर की कार आती हुई दिखाई दी।

पुलिस ने कार को रोकने के बाद जब तलासी ली तो कार की डिग्गी रखे नीले-आसमानी रंग के प्लास्टिक कट्टे से 15.985 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ , जिसकी कीमत करीब 3,99,625 आंकी गई है , पुलिस ने गांजा बरामद होने के बाद कार को भी सीज कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज रावत (32 ) पुत्र जगमोहन सिंह रावत, ग्राम- निजड़ा फार्म सैनिक कॉलोनी काशीपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर का निवासी है।

गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले में नशे के खिलाफ जीरो टाँलरेन्स व नशामुक्त देवभूमि की नीति अपनाकर सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष सल्ट के अलावा अपर उपनिरीक्षक, लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेशचन्द्र, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल अमरेन्द्र कुमार शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *