देहरादून 27 अगस्त। आख़िरकार डेढ़ साल बाद उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंची, जहाँ पहले पार्टी मुख्यालय पर उनका स्वागत किया गया। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों व कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की ।
इससे पहले सैलजा जनवरी 2024 में तब गई थी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देहरादून में रैली की , उसके बाद वे लगातार प्रदेश जाने से कतराती रही हैं । उनके दौरे से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कांग्रेस मुख्यालय में सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों के साथ वह बैठक कर रही हैं। इसमें संगठनात्मक रणनीति व कार्यक्रमों में पार्टी नेताओं से चर्चा कर सुझाव लेंगी।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का तीन वर्षों का कार्यकाल अप्रैल में ख़त्म हो चुका है , अगले साल के अंत में व 2026 की शुरुआत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी में कई बड़े कांग्रेस नेता लाइन में हैं इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत हैं।
माना ये भी जा रहा है कि शैलजा और करण माहरा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था , माहरा इस बात से नाराज थे कि शैलजा ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया था । तब शैलजा ने कहा था कि ये नियुक्तियां अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अनुमति के बिना की गई थीं।।