अल्मोड़ा, 27 अगस्त – मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी गुरुवार को अल्मोड़ा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 28 अगस्त को 02ः10 बजे आर्मी हैलीपैड से प्रस्थान कर 02ः15 बजे सर्किट हाउस पहुॅचेंगे। 02ः45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 02ः55 बजे मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 03ः05 बजे मंुशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम से प्रस्थान कर 03ः10 बजे होटल शिखर तिराहा पहुॅचकर 03ः15 बजे होटर शिखर तिराहा से पैदल मार्ग से प्रस्थान कर 03ः30 बजे मॉ नन्दा देवी मन्दिर पहुॅचकर मॉ नन्दा देवी मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे । 04ः15 बजे मॉ नन्दादेवी मन्दिर से प्रस्थान कर 04ः25 बजे होटल शिखर तिराहे पहुॅचेंगे।
04ः30 बजे होटल तिराहे से प्रस्थान कर 04ः40 बजे सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान पहुॅचकर नशा मुक्ति केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 04ः55 बजे सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान से प्रस्थान कर 05ः05 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचेंगे। 05ः15 बजे आर्मी हैलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।