अल्मोड़ा , 16 सितंबर । उत्तराखंड शासन के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज प्राचीन जागेश्वर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान पर्यटन सचिव ने जागेश्वर मास्टर प्लान का जायज़ा लेते हुए निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए और गति में और अधिक तेजी लायी जाए।
उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं और इन कार्यों से धाम की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता को और मजबूती मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि विकास कार्यों का लाभ सीधा जनता तक पहुँचे। इस अवसर पर डीटीडीओ प्रकाश खत्री, तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति के पदाधिकारीयों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।