यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग

कांग्रेस का आज दूसरे दिन भी प्रदेश भर में पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन

देहरादून 23 सितम्बर। प्रदेश में रविवार को संपन्न हुए यूकेट्रिपलएससी परीक्षा के पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की कांग्रेस ने मांग की है ,आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि परीक्षा के ठीक एक दिन पहले राज्य के नकल माफिया सरगना की नाटकीय गिरफ्तारी फिर रविवार को पेपर के दौरान ही आधे घंटे में पेपर का बाहर आ जाना और फिर पेपर के प्रश्नों के हल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो जाना और फिर इस बात का खुलासा सबसे चौंकाने वाला है कि परीक्षा केंद्रों में लगे जैमर फोर जी के थे जबकि आज मोबाइल फोन पर फाइव जी काम कर रहा है तो कैसे फोर जी फाइव जी को इंटरसेप्ट कर सकता है और यह पूरे मामले को और ज्यादा संदिग्ध बना रहा है इसलिए अब इस पूरे पेपर लीक प्रकरण की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए।

धस्माना ने कहा कि यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष का यह बयान कि प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर तो आए लेकिन इसको पेपर लीक नहीं कह सकते अफसोसनाक बयान है और उनको अब पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है इसलिए वे स्वयं त्यागपत्र दे दें या राज्य सरकार उनको तत्काल बर्खास्त करे। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ राज्य की सरकार पिछले साढ़े आठ सालों से धोखा कर रही है , उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकार के विभागों में भर्तियां बंद हैं और कुछ विभागों में भर्ती की परीक्षा होती भी है तो उसके पेपर लीक हो जाते हैं जिससे सालों से पेपर की तैयारी कर रहे युवाओं में घोर निराश व्याप्त हो जाती है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में प्रदेश के युवाओं की इस बदहाली को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है और अब पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार से हर मोर्चे पर लड़ने का ऐलान किया है।

धस्माना ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल के उप नेता भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा में व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश नहीं किए जाते कांग्रेस के प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *