ग्लासगो, यूके, 20 नवंबर। ब्रिटेन और स्कॉटलैड की जानी मानी कारोबारी पूनम गुप्ता ने पत्रकार पूनम जोशी के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल को की गई शिकायत संख्या 20811250085819 के मुताबिक पूनम गुप्ता ने साइबर बुलिंग और सेक्स्टिंग जैसे आरोपों के साथ पूनम जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 18 नवंबर को दर्ज कराई गई इस शिकायत में पूनम जोशी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पूनम गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठे, मानहानिकारक और फर्जी पोस्ट तैयार किए और और सोशल मेडिया पर उन्हें फैलाया।
पूनम गुप्ता का आरोप है कि पूनम जोशी ने बिना किसी आधार के उन पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। पूनम के मुताबिक, ”एक न्यूज वेबसाइट पर आधी-अधूरी जानकारी के साथ एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। मैंने जब एक परिचित के माध्यम से न्यूज साइट(टीजीबी ग्रुप) के मालिक कार्तिकेय शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने फौरन उस पेज को हटवा दिया, क्योंकि वो ना केवल आधारहीन थी बल्कि ना तो उनके रिपोर्टर ने फाइल की थी, और ना उनके संज्ञान में थी। लेकिन, पूनम जोशी ने इस रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इतना ही नहीं, इसी रिपोर्ट को इस तरह फोटोशॉप कर तैयार किया गया है, जिसे देखकर लगे कि वो टीजीबी ग्रुप के अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट है, जबकि टीजीबी ग्रुप का कोई अंग्रेजी अखबार है ही नहीं। हद तो ये है कि इस खबर पर कोई डेटलाइन तक नहीं है, और पत्रकार होने के नाते पूनम जोशी को इतना तो पता ही होगा कि बिना डेटलाइन के रिपोर्ट फाइल नहीं होती। लेकिन, उन्होंने जानबूझकर ना केवल इसे पोस्ट किया बल्कि अपने पेज पर पिन किया है, जिससे उनकी मंशा पता चलती है।”
पूनम गुप्ता ने पूनम जोशी पर ये भी आरोप लगाया है कि वो अपनी पहचान गलत बताती हैं। पूनम गुप्ता के मुताबिक, ”पूनम जोशी अब एबीपी की यूके संवाददाता नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक्स समेत कई साइट पर अपनी पहचान यही बताई है ताकि वो लोगों को डरा सकें।”


गौरतलब है कि पूनम जोशी ब्रिटेन में बसी भारतीय पत्रकार हैं, जो काफी वक्त तक एबीपी की संवाददाता रही हैं। लेकिन, जिस तरह एक आधी-अधूरी भ्रामक खबर को उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स प्रोफाइल पर प्रमुखता से शेयर किया है, उससे इस बात को बल मिलता है कि उन्हें इस खबर में खास दिलचस्पी है। जिस रिपोर्ट का फेसबुक और एक्स पर प्रसारित किया गया है, उसमें दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज एक शिकायत के हवाले से पूनम गुप्ता और उनके पति पर कई आरोप लगाए गए हैं। लेकिन, रिपोर्ट में ना तो शिकायत संख्या का जिक्र है, ना किसी पीड़ित का बयान है, ना किसी पुलिसवाले का बयान है और पूरी खबर गोलमोल लिखी हुई है। इतना ही नहीं, राज्यसभा सांसद और टीबीजी ग्रुप के मालिक कार्तिकेय शर्मा ने खबर के संज्ञान में आते ही उसे फौरन हटवा दिया है।
दरअसल यह सारा मामला कुछ दिन पहले ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूके में उठे हंगामे से भी जुड़ा है। गौरतलब है कि पिछले महीने ब्रिटिश कारोबारी पूनम गुप्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि काफी समय से उनके खिलाफ साजिश चल रही है। उन्होंने कहा था, ”मेरा जुड़ाव OFBJP से जुड़ाव 2021 से है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड आए थे। उस समय मैंने अपनी टीम और पति पुनीत गुप्ता के साथ कुलदीप शेखावत के नेतृत्व में अथक मेहनत की ताकि प्रधानमंत्री का स्वागत गरिमामय तरीके से हो। इस कार्यक्रम की सफलता के बाद खुद को ग्लासगो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बताने वाले ध्रुव कुमार और उनके साथी सुरेश हमारे घर आए। ध्रुव कुमार ने OFBJP स्कॉटलैंड की कोर कमिटी में शामिल होने की इच्छा जताई, जिसे टीम ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद वो और उनके साथ मेरे खिलाफ साजिश में जुट गए।”
फिलहाल, पूनम गुप्ता ने स्कॉटलैंड पुलिस में ध्रुव कुमार, दरशन ग्रेवाल, पूनम जोशी, और डी.के.त्यागी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दी है। इस शिकायत में कहा गया है, इन लोगों की गतिविधियाँ हमारी कंपनी को नुकसान पहुँचाने, कर्मचारियों को परेशान करने और चल रही आपराधिक शिकायत के दौरान हमें परोक्ष रूप से डराने के उद्देश्य से की गई लगती हैं। साथ ही, पूनम जोशी के खिलाफ भारत की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें पूनम गुप्ता ने मांग की है कि पूनम जोशी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, मानहानिकारक पोस्टों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए, ABP से उनके दावे किए गए संबंधों की सत्यता की जाँच की जाए और पुराने कंटेंट का दुरुपयोग रोकते हुए आगे किसी भी तरह के उत्पीड़न को रोका जाए।