26 लाख लोगों का अब तक सत्यापन नहीं हो सका अब तक ।
देहरादून 04 दिसंबर। प्रदेश सरकार ने राशन कार्डों की ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सरकार ने ईकेवाईसी की तिथि 30 नवंबर तय की थी, लेकिन इसके बाबजूद भी प्रदेश के 26 लाख लोगों का सत्यापन नहीं हो सका। जिस कारण सरकार ने ईकेवाईसी के लिए तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र लाभार्थी तक सही मात्रा में राशन पहुंच सके और कोई भी फर्जी पहचान का उपयोग न कर सके। इसके लिए प्रदेश भर में लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी बताते हैं कि इतने कम समय में इतने लोगों की ईकेवाईसी संभव नहीं है। राज्य के कई लोग पढ़ाई और रोजगार के लिए अन्य राज्यों में अस्थाई रूप से रह रहे हैं। जबकि कुछ दिव्यांग और वृद्ध हैं। इसमें कुछ ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अब भी राशन कार्ड में दर्ज हैं।