पौड़ी 04 दिसंबर। पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है ताजा मामले में जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित दूर सत्यखाल के समीप गजल्ड गांव में कुलदेवी बालकुंवारी की पूजा करने मंदिर में गए गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतर दिया । ग्रामीणों के मुताबिक घटना सुबह करीब सात बजे की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फिर विधायक का घेराव किया। गांव के 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के अंतर्गत गजल्ड गांव निवासी राजेंद्र नौटियाल उर्फ राजू (49) को रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी गांव से करीब सौ मीटर की दूरी पर कुलदेवी बालकुंवारी के मंदिर पूजा करने गया था। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजन मंदिर की ओर गए।
जहाँ उन्होंने रास्ते के नीचे झाड़ियों में खून देखा। खोजबीन करने पर परिजनों को राजेंद्र का शव झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला। गुलदार उसे खींचकर करीब 50 मीटर नीचे झाड़ियों तक खींच कर ले गया था। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अपने दो शावकों के साथ दिखा। इस घटना से सत्यखाल, चवथ, पाबौ, कौडला समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान सचिन नौटियाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र नौटियाल ने बताया कि मृतक दूध बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। विनोद दनोसी, भाष्कर बहुगुणा आदि ने क्षेत्र को गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई।