रिखणीखाल 27 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना रिखणीखाल एवं कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के दौरान कुल 02 व्यक्तियों को 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अभियुक्त राधेश्याम, निवासी मल्ली कोटद्वार को शराब की बिक्री करते हुए पाया गया जिसके कब्जे से 08 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 02 पेटी बीयर (बरामद शराब में S0LMATE के 22 बोतल,23 हाफ व 36 पव्वे,व MC DOWELLS के 22 बोतल, 18 हाफ व 43 पव्वे, ROYAL STAG के 06 बोतल, ROYAL CHALLENGE के 08 हाफ, OLD MONK के 06 हाफ, 06 क्वाटर, 42 केन KING FISHER बीयर) बरामद हुई तथा कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति मातबर सिंह, निवासी पाबो को 15 बोतल रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की एवं 52 पव्वे सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रिखणीखाल एवं कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1. राधेश्याम पुत्र रघुनाथ सिह, निवासी- ग्राम सनेह मल्ली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
2. मातबर सिंह (उम्र-59 वर्ष), पुत्र भागचंद सिंह, निवासी- पाबो, जनपद पौड़ी गढ़वाल|
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 01/2026, धारा- 60 आबकारी अधिनियम (थाना रिखणीखाल)
2. मु0अ0सं0- 05/2026, धारा- 60 आबकारी अधिनियम (कोतवाली पौड़ी)
रिखणीखाल पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, हेड कांस्टेबल शम्भू प्रसाद,हेड कांस्टेबल उमेश कुमार कांस्टेबल भगत दास व कांस्टेबल बलवन्त सिह शामिल थे। पौड़ी पुलिस की टीम में उप निरीक्षक मुकेश गैरोला, HC सुनील हिंदवाल शामिल थे।