7 दिसंबर को इन्द्रा, 9 दिसंबर को पुष्पा और अब निकिता पर हमला, तीनों की मौत
नैनीताल 20 दिसंबर। बाघ और गुलदार के हमलों को झेल रहे नैनीताल वासियों के लिए मंगलवार का दिन एक बार फिर से मनहूस निकला,जब भीमताल के ताड़ा गांव में शाम के समय खेत में घास काट रही निकिता शर्मा (22) को नरभक्षी बाघ/ गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों इलाकों में वन विभाग और जिला प्रशासन के लिए जबरदस्त आक्रोश है, बुधवार सुबह नाराज ग्रामीण युवती का शव को साथ लेकर सात किमी दूर खुटानी चौराहे पर पहुंच गए जहाँ उन्होंने जबरदस्त जाम लगा दिया । ग्रामीणों ने युवती के शव के साथ वन विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया कि डीएम को फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।
निकिता से पहले 9 दिसंबर शनिवार की सायं 04:30 बजे ग्राम पिनरो, पट्टी पिनरो, तहसील व जिला नैनीताल में अपने घर के पास खेत पर काम कर रही पुष्पा देवी(38) पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुष्पा से पहले इसी विकास खण्ड क्षेत्र में 7 दिसंबर को गुलदार ने इन्द्रा देवी पर घर के समीप घात लगाकर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया । गौरतलब बात ये है कि जिला प्रशासन पिछले 13 दिनों के अंदर ये पता नहीं लगा सका कि ये मौतें गुलदार के कारण हुई या बाघ के कारण इस बात से वन विभाग की गंभीरता का पता चलता है।