चीला रेंज में इंटरसेप्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 5 घायल, एक लापता

देहरादून 9 जनवरी। सोमवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के चीला रेंज में इंटरसेप्टर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इंटरसेप्टर में 10 लोग सवार थे, मामला लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र का है। जिसमें से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है व 05 व्यक्ति घायल हुए हैं। 01 लापता है। जिसकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है।फिलहाल स्ड्रफ का सर्च अभियान जारी है। दुर्घटना के कारण वाहन का अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया जाना बताया गया है।

एसडीआरएफ के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल किया जा रहा था। पार्क प्रशासन को वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे। बताया जा रहा है कि वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर आ रहा था।

मृतकों का विवरण-
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)

घायलों का विवरण-
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *