पौड़ी 29 जुलाई। जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सभी मत पेटियों को सकुशल सम्बन्धित ब्लॉकों में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है। जिसकी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार स्ट्रांग रूमों का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, CCTV निगरानी, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, बेरिकेटिंग व सुरक्षाकर्मियों की 24×7 ड्यूटी जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
निर्वाचन सामग्री की पूर्ण सुरक्षा एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु स्ट्रांग रूम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं प्रत्येक स्तर पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्कता एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान सामग्री की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो और समस्त प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो।