पुलिस ने बरामद की गई चरस की कीमत दो लाख से अधिक आंकी है
अल्मोड़ा 22 मई। अल्मोड़ा पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर एक अल्टो कार जिसका नंबर UK01-C-3710 है से दो युवकों पूरन सिंह व संतोष कुमार के कब्जे से क्रमशः- 590 ग्राम व 446 ग्राम (कुल 1.036 किलोग्राम) अवैध चरस बरामद की। कार से चरस बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली अल्मोड़ा धारा 45/2025 /8/20/60 NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि जिले कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने नशे के खिलाफ जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देशों पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए युवकों में पूरन सिंह(33 ) पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम डाल अल्मोड़ा, व संतोष कुमार (33 )पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम रौन अल्मोड़ा के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह,कांस्टेबल हरीश भट्ट,राजेश भट्ट,इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा व कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा शामिल थे।