हुड़दंगियों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी धरपकड़
अल्मोड़ा 31 दिसंबर। अल्मोड़ा पुलिस ने आज रात व कल यानि नए वर्ष 2024 की शुरुआत के लिए जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को31 दिसंबर व नववर्ष 2024 आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी कस्बों/बाजारों, पर्यटनस्थलों के आस-पास पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में ड्यूटियां लगाकर सघन चैकिंग अभियान चलाकर होटल/ढाबे/रिजार्ट चैकिंग, अराजक तत्वों/हुड़दंगियों पर कार्यवाही व शराब पीकर वाहन चलाने/रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
31 दिसम्बर 2023 व नव वर्ष 2024 आगमन के अवसर पर शान्ति/कानून/सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा/ बाजार क्षेत्र/पर्यटक स्थलों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं और हाईवे पेट्रोल यूनिट व फायर टैण्डरों को भी एलर्ट मोड में रखा गया है।जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाकर होटल/ढाबे/रिजार्ट चैकिंग, अराजक तत्वों/हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, शांति एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इंटरसेप्टर द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु एल्कोमीटर मशीन से जांच की गयी। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों, अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।